Monday, December 26, 2022

BF-7: क्या वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी है Covid के नए वैरिएंट से खतरा? Dr. Trehan answers
कोरोना वायरस संक्रमण के लौटने की आशंका से लोग परेशान हैं. पड़ोसी देश चीन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के संक्रमण से उपजे संकट का सामना कर रहा है.

भारत में लोगों के जहन में बस यही ख्याल है कि क्या फिर से उन्हें संक्रमण के बुरे दौर से गुजरना पड़ेगा.

इस मुद्दे पर विख्यात डॉक्टर नरेश त्रेहान ने पर बात की और निम्स्लिखित बाते कही:  

- यह साफ नहीं हुआ है कि इस वेरिएंट को बॉडी में जाने से वैक्सीन रोक सकती है या नहीं. इन्फेक्शन कितना खतरनाक हो सकता है, यह भी देखना होगा.

- कई वायरस इफेक्ट तो करते हैं, लेकिन उनका बॉडी पर प्रभाव कम होता है. ओमिक्रॉन में फीवर, सिरदर्द हुआ लेकिन लंग्स में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा. 

- अगर देश की बात करें तो कई लोगों को वैक्सीन लगी है. बहुत बड़ी तादाद में लोगों को कोविड हुआ था.

- कोविड के बाद नेचुरल इम्युनिटी आ जाती है. जिनको बूस्टर डोज लग गई है वो एंटीबॉडी बना लेते हैं.

- आज तक बीएफ 7 के चार केस जो भारत में पाए गए हैं. सभी चारों मरीज रिकवर कर गए हैं. किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं हुई.

Click for more on Corona Virus

- लेकिन हमें फिर भी सतर्क होना होगा, क्योंकि यह चीन, जापान में फैल रहा है. इसका पूरा डेटा नहीं आया है. 

- अगर भीड़ वाली जगह पर जा रहे हैं तो मास्क पहनना चाहिए. हवाई जहाज, सिनेमा हॉल में मास्क पहनें. अगर आपको एलर्जी है तो खास ध्यान रखिए. 

- अभी किसी को इस वेरिएंट के बारे में पता नहीं है. हमारे यहां यह हुआ नहीं है.

- जैसे वायरस के म्यूटेशन होते हैं, वे ज्यादा लोगों को इफेक्ट करते हैं, लेकिन शरीर पर असर कम होता है.

- चीन के वेरिएंट के बारे में किसी को पता नहीं है. इस पर और जानना जरूरी है. 

- कोरोना कभी गया ही नहीं था. वह किसी भी वेरिएंट के तौर पर चल रहा है. हमें अपने आप को पूरा प्रोटेक्ट करना है.

- आज केस ज्यादा नहीं पाए जा रहे हैं, जो हैं भी तो उनको आइडेंटिफाई किया गया है.

- अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन एहतियात बरतने की ज़रूरत है.

- अगर खांसी है, तो घर वालों से दूर रहें, मास्क लगाकर रखें. इससे प्रोटेक्शन मिलेगा. घबराकर घर में बंद न हो जाएं. 

- यह देखना है कि वायरस कहां से आया. चीन से या किसी और देश के जरिेए आ रहा है?  तो उनकी तो जांच होनी ही चाहिए.

- हमने बहुत अच्छा लेसन सीखा था. हमारे पूरे सिस्टम तैयार हैं. सतर्क तो रहना है, लेकिन घबराना नहीं है, खुद का बचाव करना है. 

- नए वैरिएंट का अभी कोई डेटा नहीं आया है. जो लोग दोहा फुटबाल मैच देखने गए थे उनमें से किसी से खबर नहीं आई है.

- जहां-जहां हुआ है, वो पता चलेगा. चीन से तो पता चल ही रहा है. वहां वैक्सीनेशन में भी कमी थी.

- लोग बीमार होंगे और लॉकडाउन होगा तो इकोनॉमी पर बहुत फर्क पड़ेगा. हमारा रडार ऑन होना चाहिए.

- हमें देखना है कि कहां-कहां क्या हो रहा है. भीड़ में जाएं तो मास्क पहनकर जाएं. एरोप्लेन में मास्क पहनना ही है.

- समीप रहकर बात करने से बचें, दो गज की दूरी बनाकर रहें. कान्टेक्ट को कम बनाकर रखें. कोविड गया नहीं है, बार-बार वापस आएगा.

- वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगाया है और ओमिक्रॉन हुआ है तो कोई बात नहीं है, लेकिन जिन लोगों को पहले से बीमारी है, जैसे हार्ट की दिक्कत या लंग्स की दिक्कत, तो उन्हें बूस्टर डोज ले लेनी चाहिए.

Click for more articles on Dr Naresh Trehan

Govt to provide 450 types of medical tests free of cost from Jan 1

Google’s this Tool can easily understand your Doctor’s bad handwriting

10 things: Must keep in First Aid Box: Very useful in emergency

Blood को पतला करने के लिए इन Foods को करे diet में शामिल: No medicine

Replace your Cosmetic products with these 7 harmless natural things

Fever? Avoid self-medication, say Experts

Warning for use of Antibiotics for low-grade fever: ICMR guidelines

Scientists find new oral drug for lowering cholesterol

Let’s talk how to activate Hormones which burn fat

World में पहली बार वैज्ञानिकों ने लैब में बनाया Artificial खून, मरीजों को होगा Benefit
https://thehealthmaster.com/2022/12/24/bf-7-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a5%8b/

No comments:

Post a Comment